राज्य
25-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम खोलार नदी पर बगदेवा के पास नया पुल नहीं बनने से 6 से अधिक ग्रामो के लोगों को कटघोरा घूमकर जाना पड़ रहा है। बगदेवा बस्ती के पास खोलार नदी पर पुल जर्जर होने के बाद दोनों छोर पर गड्‌ढा कर रास्ते पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है। ग्राम पंचायत राल, डोंगरी, तिलवारी, डोकरीखार, बसंतपुर, मांगामार सहित आसपास ग्राम के ग्रामीणों को कटघोरा की ओर आवाजाही करने अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। जानकारी के अनुसार प्रभावित ग्राम के ग्रामीण अब ग्राम मोहनपुर से होते हुए ग्राम सुतर्रा के रास्ते से कटघोरा पहुंचते हैं। इससे कटघोरा जाने लगभग 6 किलोमीटर अधिक दूरी तय करते हैं। बगदेवा बस्ती के पास नए पुल का निर्माण नहीं कराया गया है। लगभग 11 साल पहले खोलार नदी पर निर्मित पुल 4 साल से जर्जर अवस्था में होने पर आवाजाही बंद कर दिया गया है, तब से ग्रामीण कटघोरा की ओर आवाजाही के लिए सुतर्रा मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। नया पुल बनने और सड़क की मरम्मत से आवाजाही में ग्रामीणों को राहत मिल पाएगी 25 नवंबर / मित्तल