राज्य
25-Nov-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल पावर हाउस रोड पर सुनालिया पुल के पास आए दिन शाम के समय जाम लगने से आमजनो को आवाजाही में परेशानी होती है। जरूरी काम से निकले लोग जाम में फंसते हैं। कई बार आवाजाही सामान्य होने में देरी होती है। इससे वाहनों के पहिए थम जाते हैं। शाम को यातायात का दबाव बढ़ता है। जिससे आंजन हलाकान हैं। 25 नवंबर / मित्तल