क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार कथित आरोपी के बयान के आधार पर जिला बल के बर्खास्त आरक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कुसमुंडा क्षेत्र में लगातार हुई बाइक चोरी के मामले में पुलिस व साइबर सेल की टीम जांच कर रही है। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी के मामले में पंप हाउस निवासी कथित आरोपी पकड़ा गया। उसके बताने पर चोरी की 4 बाइक जब्त की गई। वहीं उसके बयान के आधार पर बर्खास्त पुलिस आरक्षक को हिरासत में लिया गया है। सीएसपी भूषण उरांव के अनुसार बर्खास्त आरक्षक से मामले में पूछताछ की जा रही है।