- सुसाइड नोट में खुद को बताया जिम्मेदार भोपाल(ईएमएस)। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जिंसी इलाके में एक युवक ने रात के समय अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है, इसका जिम्मेदार मैं हूं, किसी का कोई कूसर नहीं है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मो. शाजिल पुत्र मो इरफान (22), प्रेमदीपुरा जिंसी में रहता था, और मजूदरी करता था। मंगलवार रात करीब दस बजे उसके बुजुर्ग पिता उसके कमरे में उसको बुलाने गए थे। दरवाजा से अंदर से लॉक था, काफी आवाजे लगाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं आया तो, पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया। भीतर जाकर देखने पर कमरें में शाजिल का शरीर फंदे पर लटका नज़र आया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा है कि यह कदम मैने अपनी मर्जी से उठाया है, इसका जिम्मेदार में खुद हूं। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है की मौके पर मिले सुसाइड नोट से आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। परिजनों के बयान और मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के बाद ही सही कारण सामने आ सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।