क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | शांतिकुंज हरिद्वार में पं. आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा स्थापित अखंड ज्योति और माताजी भगवती देवी शर्मा का शतायु वर्ष पूरा होने पर देश में 150 ज्योति कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं। विभिन्न राज्यों में होते हुए ये यात्राएं 23 जनवरी को हरिद्वार शांतिकुंज पहुंचकर शताब्दी समारोह में शामिल होंगी। इस सिलसिले में मप्र में निकाली जा रही कलश यात्रा 1 दिसंबर को ग्वालियर में प्रवेश करेगी, जो 45 दिन तक शहर और जिले में रहने के बाद 15 जनवरी को हरिद्वार के लिए रवाना हो जाएगी। यात्रा का उद्देश्य लोगों में आध्यात्मिक चेतना के साथ विश्व शांति और सद्भावना के भाव का संचार करना है। गायत्री प्रज्ञापीठ के लाल बहादुर सिंह के मुताबिक 23 जनवरी को हरिद्वार शांतिकुंज में देशभर में निकाली जा रही ज्योति कलश यात्राएं एकत्र होगी। आयोजन आचार्य श्रीराम शर्मा द्वारा शांतिकुंज में 1926 में स्थापित अखंड ज्योति के साथ भगवती देवी शर्मा के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहा है। मप्र के लिए यह यात्रा 29 से 31 दिसंबर 2024 को पूजा के साथ रवाना की गई थी।