क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


- कमिश्नर के आदेश पर शहर के 150 बदमाशों को जेल भेजा, सेकड़ो की हुई परेड - बदमाशों में हड़कंप, कई शहर छोड़कर भागे भोपाल(ईएमएस। राजधानी में लगातार बढ़ रहे हैं अपराधों पर अंकुश लगाने औरकानून-व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बदमाशों के खिलाफ अब तक का बड़ा अभियान चलाया है। अभियान के तहत 150 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि 500 से अधिक अपराधियों की परेड कर सघन चेकिंग की गई। इस पुलिस एक्शन से बदमाशों में हड़कंप मच गया है, कई बदमाश शहर छोड़कर फरार हो गए है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र बुधवार रात हबीबगंज और शाहपुरा थानों का औचक निरीक्षण किया। यहां थानों की गुंडा और निगरानी बदमाशों की लिस्ट बारीकी से जांची गई। थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि क्षेत्र में पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाई जाए, गश्त पॉइंट मजबूत किए जाएं और टॉप-25 बदमाशों पर तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही नागरिकों का फीडबैक रजिस्टर भी जांचा गया। कमिश्नर ने कंबिंग गश्त को बढ़ाने और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। पूरे शहर में डीसीपी जोन 1, 2, 3 और 4 के नेतृत्व में यह संयुक्त अभियान चलाया गया। बीते दो सालो में दो या उससे अधिक आपराधिक मामलों में शामिल बदमाशों की सूची तैयार कर पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी। जिन बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भारी था, उन्हें मौके से पकड़ते ही विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अदालत ने इनके आपराधिक इतिहास और दोबारा अपराध की आशंका देखते हुए उन्हें सीधे जेल भेजने के आदेश दे दिए। यह कार्रवाई अपराधियों में कानून का खौफ कायम करने और राजधानी में शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक थी। बताया गया है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह के सख्त अभियान जारी रहेंगे, ताकि शहर में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पनपने न पाए। जुनेद / 27 नवंबर