अमेठी(ईएमएस)।पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात जागरूकता माह के 25 वें दिन यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना रहा। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा गौरीगंज में यातायात पुलिस टीम ने सड़क पर गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों को माला पहनाकर सम्मानित किया जो हेलमेट लगाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चला रहे थे।पुलिस कर्मियों ने ऐसे चालकों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सड़क सुरक्षा के अच्छे संदेश इन्हीं जिम्मेदार चालकों से प्रसारित होते हैं। वहीं दूसरी ओर बिना हेलमेट चलते मिले दोपहिया चालकों को पुलिस ने जागरूकता के माध्यम से समझाने का प्रयास किया।पुलिस ने उन्हें रोककर हेलमेट की आवश्यकता और दुर्घटना के दौरान उनकी सुरक्षा में हेलमेट की भूमिका समझाई।टीम ने स्पष्ट संदेश दिया—जीवन अनमोल है,एक हेलमेट आपको मौत के जोखिम से बचा सकता है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों जैसे—गति सीमा का पालन,ओवरलोडिंग से बचाव, सीट बेल्ट के उपयोग,मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, वाहन कागज़ात अद्यतित रखने आदि के बारे में जनता को विस्तार से जानकारी दी गई। यातायात विभाग ने लोगों से अपील की कि वे न केवल खुद नियमों का पालन करें, बल्कि परिवार और समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करें, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।