क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । आगामी 30 नवंबर को विदिशा में आयोजित होने वाली 37वीं सीनियर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए ग्वालियर की टीम का चयनं ट्रायल 28 नवंबर को किया जाएगा। यह जानकारी जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अजय गुप्ता ने दी। चयन ट्रायल में वे ही खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं जिनका जन्म 31 दिसंबर 2007 से पहले का है और ब्लैक बेल्ट हो तथा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया का आईडी कार्ड हो। चयन ट्रायल 28 नवंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगा। दस्तावेज जमा होने के बाद ही खिलाड़ियों का वजन लिया जाएगा।