गुना (ईएमएस) | राघौगढ़ क्षेत्र में यूरिया वितरण को लेकर लंबे समय से उठ रही शिकायतों के बीच राघौगढ़ विधायक ने बुधवार को डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मौके पर बड़ी संख्या में किसान सुबह 4 बजे से लाइन में खड़े मिले, जिन्होंने खराब व्यवस्थाओं और धीमी गति से हो रहे वितरण की शिकायतें कीं। किसानों की बात सुनते ही विधायक ने सख्त रुख अपनाया और तुरंत सुधार के निर्देश जारी किए। विधायक ने घोषणा की कि अगले ही दिन से हर किसान को 8 कट्टे यूरिया दिया जाएगा। साथ ही प्रतिदिन 10 ट्रक यूरिया की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी और 5 काउंटर लगातार चालू रहेंगे, ताकि भीड़ कम हो और वितरण में तेजी आए। निरीक्षण के दौरान स्थिति तब चौंकाने वाली हो गई, जब केंद्र के अंदर एक कमरे में भाजपा नेता लाल बब्बा छिपा मिला। विधायक ने उसे अंदर से निकालकर स्पष्ट चेतावनी दी— “यह केंद्र किसानों का है, अधिकारियों का है… किसी भी नेता की दखलअंदाजी, दलाली या दबाव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” किसानों ने भी आरोप लगाया कि संबंधित नेता बड़े अधिकारियों का नाम लेकर अंदर जाकर अवैध हस्तक्षेप करता है, जिससे वितरण प्रभावित होता है। विधायक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वितरण पूरी तरह पारदर्शी, नियमसंगत और किसानों के हित में किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।- सीताराम नाटानी