क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट वाराणसी के तत्वावधान में स्वर्वेद महामंदिर धाम, मुड़ली उमरहां, थाना चौबेपुर में आयोजित “समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव”, विहंगम योग संत समाज का 102वां वार्षिकोत्सव तथा भव्य 25,000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का कार्यक्रम वर्तमान में समुचित श्रद्धा एवं अनुशासन के साथ संचालित हो रहा है। दो दिवसीय इस विशाल आयोजन में देश-विदेश से लगभग एक से सवा लाख श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना एवं निरंतर बढ़ती भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा दिनांक 26 नवंबर,2025 को कार्यक्रम स्थल, पार्किंग क्षेत्र, मुख्य मार्ग, प्रवेश एवं निकास द्वार, यातायात डायवर्जन बिंदुओं तथा यज्ञ–स्थल परिसर का सूक्ष्म एवं व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर नियुक्त सभी राजपत्रित अधिकारियों, थानाध्यक्षों, पुलिस बल, यातायात पुलिस, फायर यूनिट एवं अन्य संबद्ध इकाइयों को सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, भीड़-नियंत्रण हेतु बैरिकेडिंग एवं पैदल मार्गों को सुगम बनाने, पार्किंग स्थलों के पृथक्करण एवं व्यवस्थित संचालन, मार्गों पर लगातार पेट्रोलिंग, ड्रोन-से निगरानी, मेटल डिटेक्टर/डीएफएमडी के प्रभावी संचालन, लाउडहेलर के माध्यम से समय-समय पर श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने तथा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु विशेष रूप से आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन, यातायात सुरक्षा एवं व्यवस्था,पुलिस बल की जिम्मेदारियां,समन्वय एवं संचार, जनसुविधाएं एवं आग सुरक्षा इत्यादि पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। डॉ नरसिंह राम/27/11/2025