ग्वालियर ( ईएमएस ) | राजस्व विभाग की वसूली समीक्षा बैठक मंे बिना सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने पर 4 राजस्व करसंग्रहकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार राजस्व विभाग द्वारा समय-समय पर वसूली समीक्षा बैठक आयोजित की जाती है। इसके लेकर आज गुरूवार को उपायुक्त राजस्व द्वारा वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व वसूली समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मंे बिना समक्ष अनुमति के राजस्व करसंग्रहक क्षेत्र क्रमांक 23 राजेश खरे, क्षेत्र क्रमांक 2 देवेन्द्र जाटव, क्षेत्र क्रमांक 4 आकाश कुशवाह, क्षेत्र क्रमांक 3 आशीष सोन बैठक में अनुपस्थित रहे। जिससे इन वार्डो की समीक्षा न होने पर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये।