राज्य
27-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के दर्री रोड़ क्षेत्र में निवासरत जायसवाल (कलार) समाज के प्रमुख स्तंभ रहे स्वर्गीय श्री बजरंग प्रसाद जायसवाल के ज्येष्ठ सुपुत्र अधिवक्ता विक्रम कुमार जायसवाल का देर रात्रि गुरुग्राम में इलाज के दौरान हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से कोरबा उनके निवास स्थान लाया जा रहा है। तत्पश्चात शांत, सहज, सरल, मृदभासी अधिवक्ता विक्रम कुमार जायसवाल का अंतिम संस्कार 28 नवंबर दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे मोतीसागर मुक्तिधाम कोरबा में किया जाएगा। उनका निधन परिवार एवं समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वे घर के प्रमुख थे और वे अपने पीछे एक लंबा भरापूरा परिवार छोड़ गये। उनके निधन की खबर से परिजन, रिस्तेदार, मित्र, जायसवाल (कलार) समाज, कोरबा अंचल, सहित जिला अधिवक्ता संघ में शोक की लहर दौड़ गयी हैं। जिला अधिवक्ता संघ ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्री हरि पुण्यात्मा को सद्गति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान देंने कामना करी हैं। 27 नवंबर / मित्तल