राज्य
27-Nov-2025


मण्डला (ईएमएस)। मंडला में बुधवार रात पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजत सकलेचा ने पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एसपी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। इस कार्रवाई में बिना नंबर प्लेट के चल रहे 16 वाहनों को जब्त कर थाने भेजा गया। इसके अतिरिक्त, गलत दिशा में वाहन चलाने और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के चालान भी काटे गए। शहर में अतिक्रमण की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए, एसपी ने सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों और गुमठी संचालकों को सख्त हिदायत दी। उन्हें सड़क पर खींची गई निर्धारित लाइन के भीतर ही अपनी दुकानें लगाने को कहा गया। बस स्टैंड क्षेत्र से मिल रही लगातार शिकायतों का संज्ञान लेते हुए, एसपी सकलेचा ने निजी और शासकीय दोनों बस स्टैंडों पर सघन जांच-पड़ताल की। इस दौरान संदिग्ध दुकानों की तलाशी ली गई और बस स्टैंड की इमारत का भी निरीक्षण किया गया। बस संचालकों ने इस क्षेत्र में एक पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग रखी। इस पर एसपी ने आश्वासन दिया कि जगह उपलब्ध होने पर पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चौकी बनने से अवैध जुआ, सट्टा, शराब और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। एसपी ने कहा कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहन संचालकों को फिलहाल समझाइश दी गई है, क्योंकि ऐसे वाहनों का उपयोग अक्सर पहचान छिपाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि एसडीओपी और थाना प्रभारी नियमित रूप से क्षेत्र की निगरानी करेंगे ताकि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। ईएमएस / /27,नवम्‍बर,2025