मंडला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, बोले- इंजेक्शन लगाने के बाद तोड़ा दम मण्डला (ईएमएस)। मंडला जिला अस्पताल में 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद बुधवार रात परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर उपचार न मिलने के कारण महिला की जान गई। राजीव कॉलोनी निवासी ज्ञाना बाई चौधरी को दोपहर में कमर दर्द और लो बीपी की शिकायत के साथ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि वार्ड में शिफ्ट करने के बाद डॉक्टरों ने महिला का दोबारा टेस्ट नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया कि वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद नर्स को कई बार महिला की बिगड़ती हालत के बारे में सूचित किया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों के अनुसार, एक इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ने बताया कि वृद्ध मरीज को अस्पताल लाए जाने के समय उनका ऑक्सीजन स्तर 80 प्रतिशत था। बीपी भी कम था। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। स्थिति स्थिर होने के बाद वार्ड में शिफ्ट किया गया था। डॉ. धुर्वे के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर यह मामला कार्डियक अरेस्ट या अन्य किसी कारण से हुई अचानक मौत का प्रतीत होता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस / /27,नवम्बर,2025