मण्डला (ईएमएस)। मंडला जिले के सागर और बकौरी क्षेत्र के बीच नाले के पास एक गिट्टी से भरा हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन चालक और परिचालक को मामूली चोटें आई हैं। गनीमत यह रही कि घटना के समय सड़क पूरी तरह खाली थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और किसी अन्य जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। जानकारी अनुसार मंडला से निवास मार्ग में बकौरी क्षेत्र के बीच नाले के पास एक गिट्टी से भरा हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना का कारण ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि के लिए पुलिस द्वारा ड्राइवर का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। हादसे के बाद मंडला, निवास मार्ग में कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मंडला पुलिस मौके पर पहुंच गई है और यातायात को सुचारू करने के लिए वाहन को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि नशे में वाहन चलाना गंभीर लापरवाही है और पुलिस को ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त जांच अभियान चलाना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ईएमएस / /27,नवम्बर,2025