क्षेत्रीय
27-Nov-2025


गुना (ईएमएस) | पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में जिले के मृगवास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी कर रहे तीन आ रोपियों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी बांसाहेड़ा सउनि जगदीश जाटव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक बिना नंबर की काले-लाल रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से झींकनी जंगल के रास्ते होते हुए सानई की ओर स्मैक ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई और जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी में मोटरसाइकिल पर सवार हेमंत मीना, श्रीलाल मीना और शंभूदयाल कुशवाह पकड़े गए। तलाशी के दौरान श्रीलाल मीना की पैंट की जेब से पारदर्शी पॉलिथिन में रखा मटमैला पाउडर मिला, जिसकी जांच में यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाया गया। इसका कुल वजन 15.64 ग्राम निकला, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत स्मैक, मोबाइल फोन, नगद राशि और बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को जब्त किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया गया है। मृगवास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत विवेचना शुरू कर दी है।- सीताराम नाटानी