क्षेत्रीय
27-Nov-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिये गये। बाल भवन स्थित टी.एल.सी. में आयोजित बैठक मंे मेयर इन कांउसिल के सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, श्रीमती उपासना यादव, श्रीमती प्रेमलता जैन, शकील मंसूरी, अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, प्रदीप तोमर, मुनीष सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनीश शुक्ला, कार्यपालन यंत्री श्री आर.के.शुक्ला, श्रीमती शालिनी सिंह, नोडल अधिकारी वर्कशाॅप श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मे गतसम्मेलन के कार्यवृत की पुष्ठि की कई। इसके बाद मध्यप्रदेश राज्य के पेंशनरों को पेंशन पर मंहगाई राहत स्वीकृत करने के संबंध मंे प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन की पुष्ठि की गई। इसके पश्चात अमृत 2.0 के अंतर्गत नगर ग्वालियर की पेयजल आपूर्ति हेतु अनुमोदित पेयजल आवर्धन परियोजना के कार्य कराये जाने के लिये जारी निविदा में न्यूनतम दर की प्राप्त निविदा स्वीकृत करने के संबंध मंे निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रतिवेदन को स्वीकृति प्रदान की गई तथा यह भी निर्देश दिये गये कि संबंधित अधिकारी उक्त योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यो की जानकारी समय-समय पर उपलब्ध करायें। इसके पश्चात बजट वर्ष 2025-26 के बजट लेखाशीर्ष में राशि पुर्नविनियोजन किये जाने के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरान्त स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही एम.आई.सी द्वारा जोन 25 कंे अंतर्गत वार्ड 66 में प्राप्त विभिन्न शिकायतों की जाॅंच के लिये महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार को अधिकृत करते हुये 5 सदस्यीय जाॅच कमेटी बनाई।