:: वेदांती सलोदकर और रिद्धि नाईक चमकीं :: चंडीगढ़/इंदौर (ईएमएस)। बीसीसीआई महिला अंडर-23 टी20 ट्रॉफी (एलीट समूह) में गुरूवार को चंडीगढ़ के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में विदर्भ की टीम ने मध्य प्रदेश को सिर्फ एक रन के करीबी अंतर से मात देकर 4 महत्त्वपूर्ण अंक अर्जित किए। विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 126 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में, मध्य प्रदेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी और लक्ष्य से मात्र एक कदम पीछे रह गई। विदर्भ के लिए कप्तान रिद्धि नाईक (36 रन, 42 गेंद) ने एक छोर को संभालते हुए पारी को गति दी। अंत में, प्रेरणा रंदिवे ने मात्र 22 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 126 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुँचाया। मध्य प्रदेश की ओर से अनुष्का शर्मा, शुचि उपाध्याय, वैष्णवी शर्मा और संस्कृति गुप्ता को एक-एक सफलता मिली। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश ने अच्छी शुरुआत की। अनुष्का शर्मा (33 रन, 28 गेंद) और आयुषी शुक्ला (23 रन, 22 गेंद) ने टीम को मजबूत आधार दिया। हालांकि, कप्तान सौम्या तिवारी (26 गेंदों पर 21 रन) की धीमी पारी और मध्यक्रम की अपेक्षित गति न पकड़ पाना टीम पर भारी पड़ा। विदर्भ की ओर से गेंदबाज वेदांती सलोदकर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा, तृप्ति लोढ़े ने अपने 3 ओवर में केवल 9 रन दिए और 1 विकेट लिया, जिससे मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों पर दबाव बना रहा। मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश की टीम लक्ष्य से बस एक रन से चूक गई। इस जीत से विदर्भ ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। प्रकाश/27 नवम्बर 2025 संलग्न चित्र - वेदांती सलोदकर और रिद्धि नाईक