राज्य
27-Nov-2025
...


:: इंदौर टेनिस क्लब में बालक और बालिका एकल वर्ग-12 में स्थानीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन; फाइनल आज दोपहर 3 बजे :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में इंदौर टेनिस क्लब में आयोजित ऑल इंडिया चैम्पियनशिप सीरीज़ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। मध्य प्रदेश के अदविथ भार्गव, ऋगवेद मालसे, आन्या राठी और महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी ने एकल वर्ग-12 वर्ष आयु के फाइनल में प्रवेश किया है। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में इन खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की। सभी खिलाड़ी शुक्रवार, 28 नवंबर को होने वाली खिताबी जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बालक वर्ग-12 वर्ष आयु के एकल सेमीफाइनल में अदविथ भार्गव (म.प्र.) ने हमवतन अयांश सोनी को सीधे सेटों में 7-5, 6-2 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में ऋगवेद मालसे (म.प्र.) ने भी दमदार खेल दिखाया और रेयांश पटेल (म.प्र.) को 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। बालिका वर्ग-12 वर्ष आयु के एकल मुकाबलों में आन्या राठी (म.प्र.) ने वेदेही शर्मा को एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-1 से शिकस्त दी। अब फाइनल में उनका मुकाबला महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी से होगा, जिन्होंने ऐशवी जैन (म.प्र.) को 6-1, 6-2 से पराजित कर अंतिम दौर में प्रवेश किया है। युगल वर्ग में भी स्थानीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा। बालक वर्ग में ऋगवेद मालसे/ओजस मिश्रा की जोड़ी ने 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की। वहीं, बालिका वर्ग में अवनी सोनी/ऐदीवा धाकड़ की जोड़ी ने तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में 6-4, 4-6, 10-5 (सुपर टाई ब्रेक) से विजय हासिल की। प्रतियोगिता के सभी फाइनल मुकाबले शुक्रवार, 28 नवंबर को दोपहर 03:00 बजे से इंदौर टेनिस क्लब में खेले जाएँगे। प्रकाश/27 नवम्बर 2025