राज्य
28-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय चिमनबाग मैदान पर मप्र साफ्टबॉल संघ के तत्वावधान में जिला साफ्टबॉल संघ द्वारा आयोजित सीनियर राज्य साफ्टबॉल चैंपियनशिप में इंदौर जिले की महिला व पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल के मुकाबलों में इंदौर ने होशंगाबाद को आसानी से 9-0 से पराजित किया। वहीं शाजापुर ने देवास को 2-0 से, भोपाल ने ग्वालियर को 16-0 से, धार ने टीकमगढ़ को 10-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता के महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में इंदौर जिला ने रतलाम को 10-0 से, उज्जैन ने टीकमगढ़ को 1-0 से, देवास ने धार को 2-1 से, भोपाल ने मंदसौर को हराया। आनन्द पुरोहित/ 28 नवंबर 2025