राज्य
28-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) मूलतः खिरकिया के रहने वाले एक युवक ने अपने दोस्त के रूम पर जा फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक इन्दौर में रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था।‌ घटना एमआईजी थाना क्षेत्र के नादिया नगर की है। एमआईजी थाना पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम आयुष राजपूत उम्र चौबीस साल निवासी मयूर नगर है। आयुष के भाई आदर्श ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आयुष 3 दिन से घर नहीं आया था। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। संदेह होने पर आदर्श ने दोस्त राज से संपर्क किया। और राज ने जब कमरे पर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। लॉक तोड़ने पर आयुष फंदे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पूछताछ में पुलिस को मृतक के भाई आदर्श ने यह भी बताया कि वह खिरकिया की एक युवती से आयुष का प्रेम प्रसंग था, लेकिन लड़की के परिजनों को इस रिश्ते से आपत्ति थी। जिसके चलते मानसिक तनाव में उसने शायद यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नही मिला है।‌फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम हेतु भिजवा जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 28 नवंबर 2025