कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरकी निवासी पीड़िता ने अज्ञात किसी अन्य के साथ कोई रिश्ता होने की आशंका पर पति को बातचीत करने से मना करने पर पति द्वारा मारपीट की। जानकारी के अनुसार उसके द्वारा मारपीट करने से उसकी पत्नी और मासूम बेटी चोटिल हुए हैं। जानकारी देते हुए बताया गया हैं की उसकी शादी वर्ष 2019 में सामाजिक रीति रिवाज अनुसार हुई। इनकी एक बेटी 3 वर्ष की है। उसका पति हमेशा किसी अन्य महिला से फोन में बात करता रहता है, जिसे बात करने से मना करने पर पति मारपीट कर गंदी-गंदी गाली देता है। यह बात अपनी मां एवं भाई-भाभी तथा ससुराल में अपने ससुर को बताई थी। घटना दिनांक को दोपहर 12 बजे पति को पुनः अन्य महिला से फोन में बात करने से मना करने पर उसने हाथ-मुक्का-लात से मारपीट कर उसकी पीठ, पैर, कोहनी में चोट पहुंचाया। जिससे बायीं आंख के पास चोट लगी है। उसे घर से भाग जा कहकर घर से निकाल दिया। गली में भी हाथ-मुक्का से मारपीट करने के दौरान पडोसी द्वारा बीच बचाव किया गया तब पत्थर उठाकर फेंका। बचाव में झुकने से 3 वर्षीय बेटी के दाहिना कनपटी में चोट लगी व खून निकला। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी उसके विरूद्ध धारा 296,115(2),351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।