क्षेत्रीय
01-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित रीगल ट्रेजर कॉम्प्लेक्स में एक मानिसक रुप से बीमार युवती ने मां के सामने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। युवती पूर्व में भी खुदकुशी करने के प्रयास कर चुकी है। बीती दोपहर वह छत पर जाने के लिए निकली तो मां भी उसके पीछे-पीछे गयी। लेकिन जब तक मां ने उसे आवाज देकर रोकने की कोशिश की तो उसने छलांग लगा दी। बिल्डिंग के बाहर उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, अश्वी वर्मा (19) अपने परिवार के साथ रीगल ट्रेजर कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर रहती थी। उसके पिता वीरेंद्र वर्मा ड्रोन निर्माण करने वाली एक टेक कंपनी में नोकरी करते हैं, जबकि मां विदिशा में शासकीय पद पर हैं, और बेटी की देखभाल के लिए छुट्टी लेकर भोपाल में रह रही थीं। अश्वी पिछले तीन सालो से गंभीर मानसिक रोग से पीडि़त थी, और उसका लगातार अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के बाद भी उसकी हालत में विशेष सुधार नहीं हो रहा था। बीती दोपहर करीब 1.30 बजे अश्वी ने मां से थोड़ी घबराहट होने का कहते बाहर जाने की बात कही। मां भी एहतियातन उसके पीछे-पीछे बाहर निकलीं। अश्वी नीचे जाने के बजाय तेज कदमों से छत की ओर बढऩे लगी। मां को अनहोनी की आशंका हुई और उसके पीछे दौड़ीं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। छत पर पहुंचने के बाद अश्वी बाउंड्री की ओर दौड़ी और मां की लगातार आवाज लगाने पर भी नहीं रुकी। देखते ही देखते उसने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। मां की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े। बिल्डिंग के नीचे खून से लथपथ शव पड़ा मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भेज दिया। मर्ग कायम कर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है, कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका ने बीमारी के तनाव में आकर ही यह आत्मघाती कदम उठाया है। जुनेद / 1 दिसम्बर