- पुरानी रंजिश का बदला लेने दिया वारदात को अंजाम भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के बैरसिया इलाके में स्थित सरखंडी गांव से शनिवार दोपहर एक युवक का पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों ने अपहरण कर लिया। चारों आरोपी उसे थार जीप में उठाकर नजीरबाद इलाके में ले गए, वहां मारपीट करने के बाद करीब 4 घंटे बाद उसे छोड़ दिया। डर के कारण उसने शनिवार को मामले की शिकायत नहीं की थी। रविवार को परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी, इसके बाद वो पीडि़त को लेकर थाने पहुंच और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि राजा गुर्जर (22), सरखंडी गांव में रहता है, और परिवार के साथ खेती करता है। करीब 15 दिन पहले उसका गाड़ी हटाने को लेकर अजदपुरा गांव में संदीप गुर्जर से विवाद हुआ था। उस समय उनका समझौता हो गया था। इसके बावजूद संदीप ने बदले की नीयत से अपने साथियों के साथ शनिवार दोपहर करीब 2 बजे थार जीप में सरखंडी जोड़ से राजा को अगवा कर लिया। यहां से संदीप और उसके साथी उसे नजीराबाद क्षेत्र में ले गया, वहां उसको कमरे में बंद कर मारपीट की। कई घंटों बाद शाम करीब 6 बजे आरोपियों ने उसे धमकी देकर छोड़ दिया, वह भाग कर घर आ गया। लेकिन आरोपियों की धमकी के डर के कारण उसने पुलिस से शिकायत नहीं की, अगले दिन जब परिजनों को इस बात की जानकारी लगी तो वह उसे लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी संदीप गुर्जर, समंदर, बादल और जगदीश के खिलाफ अपहरण और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। जुनेद / 1 दिसंबर