क्षेत्रीय
01-Dec-2025
...


- दिल्ली का रहने वाला था युवक, कनाडा में करना चाहता था जॉब भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी थाना इलाके में स्थित सोनागिरी में दिल्ली के रहने वाले युवक ने रविवार सुबह ननिहाल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है, कि मृतक बीते काफी दिनों से वीजा न मिलने को लेकर डिपे्रशन में था, वह कनाडा जाकर जॉब करना चाहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर दिल्ली में उसके मां- पिता को सूचना दे दी है। पुलिस के अनुसार, दक्ष सेन्डिलिया पुत्र अजय (47) मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले है। वह इन दिनों अपने ननिहाल सोनागिरी में आया हुआ था। यहां घर में बुजुर्ग नाना- नानी रहते है। रविवार सुबह नानी ने देखा तो दक्ष का शरीर फंदे पर लटका नज़र आया। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया कि दक्ष जॉब करने कनाडा जाना चाहता था। उसके साथ के सभी दोस्त कनाडा में जॉब कर रहे है। सभी दोस्तों का कनाडा की एक कंपनी में जॉब लगी थी। सभी का वीजा आ गया था, लेकिन किसी कारण दक्ष का वीजा नहीं आ सका था। इसी के चलते वह डिप्रेशन में आ गया था, आशंका है कि इसी तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने उसके मां-पिता को सूचना दे दी गयी है, उनके आने के बाद पीएम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 1 दिसंबर