कोरबा (ईएमएस) स्वामी आत्मानंद स्कूल पोड़ी लाफा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय कार्यक्रम विशेष ग्राम सैला में आयोजित हुआ। जिसके समापन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कौशल सिंह नेटी, जयसिंह राज, सरपंच ग्राम सैला कमलदेवी आंडिल आदि उपस्थित रहे। शिविर में स्वयं सेवको ने प्रातः जागरण रैली, योग, प्रणायाम व बौद्धिक चर्चा, खेलकूद तथा टीबी बीमारी, नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई। श्रमदान से विद्यालय परिसर में सोखता गड्ढा का निर्माण किया गया। तालाब के पचरी को साफ किया, बजरंग चौक, ठाकुर देव, गांधी चौक, बांध, विद्यालय परिसर के चारों ओर साफ सफाई की। दीवारों में रासेयो के नारे व नशामुक्ति के संदेश दिया तथा एसआईआर के प्रति जागरूकता बढ़ाई। नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामवासियों को नशामुक्ति, शिक्षा, दहेज, साइबर क्राइम के संबंध में शिक्षित किया। विद्यालय के पास चौक से कचरा एकत्रित कर उसकी सफाई की। शिविर में 93 स्वयं सेवक शामिल रहे।