इन्दौर (ईएमएस) चाइनीज मांझे से गला कटने के बाद कल हुई एक युवक की मौत के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने कार्रवाई करते करीब दो सौ रोल चाइनीज मांझा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है। थाना छत्रीपुरा पुलिस के अनुसार थाना पुलिस टीम ने रेडियो चौक वियावानी इलाके में पतंग उड़ाते एक युवक को चेक किया तो उसके पास एक प्रतिवंधित चाईनीज मांझा का रोल मिला टीम ने उसे थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम देव ओटकर पिता रमेश ओटकर उम्र 25 साल निवासी 6/6 रेडियो चौक वियावानी इंदौर बताया तथा व उसके पास से मिले चाइनीज मांझा के बारे में पूछने पर उसने पुलिस टीम को बताया कि वह यह प्रतिवंधित चाईनीज धागा का रोल समीर मेव निवासी मेवाती मोहल्ला थाना एमजीरोड इंदौर से लेकर आया था। जिसके बाद पुलिस ने देव ओटकर की निशानदेही पर मेवाती मोहल्ले से समीर मेव पिता सफीक मेव उम्र 25 साल निवासी 63 मेवाती मोहल्ला को पकड़ उसकी दुकान से 200 रोल प्रतिवंधित चाईनीज मांझा जब्त किया। ईएमएस को प्राप्त जानकारी अनुसार जब पुलिस ने समीर मेव पिता सफीक मेव से प्रतिवंधित चाईनीज धागा के लाने के संबध में पूछताछ कर उसके खिलाफ धारा 223 (बी), 125 बी.एन. एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने ईएमएस को बताया कि इन्दौर जिले में यह चाइनीज मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है इसके विक्रय और भंडारण ही नहीं बल्कि इसका उपयोग करने वाले पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी अतः सभी पतंग उड़ानें वालों से भी विभाग की अपील है कि वे चाइनीज मांझे से पतंग नही उड़ाए।