मॉ सहित दादा, दादी घायल, सगाई में जाते समय हुआ हादसा भोपाल(ईएमएस)। शहर के चूनाभट्टी थाना इलाके में बीती रात ई-रिक्शा पलटने से नौ महीने की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय मासूम अपनी मां की गोद में था, जो उछलकर जमीन पर जा गिरा और उसकी जान चली गई। वहीं हादसे में मासूम की मां और दादा समेत तीन लोग घायल हो गए। बताया गया है की परिवार के लोग कोलारा इलाके में एक रिश्तेदार के यहॉ सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे, रास्ते में ई-रिक्शा खड़ी कार से टकराकर पलट गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार कॉलोनी में रहने वाले शिव कुमार मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। उनके कोलार में रहने वाले बड़े भाई के बेटे की शादी तय होने पर सगाई का कार्यक्रम रखा गया था। बीती रात उनकी पत्नी सुरेखा अपने नौ माह के बेटे प्रथम और पिता मोहन ठाकुर के साथ समरोह में शामिल होने के लिये कोलार जा रही थी। ऑटो में उनके साथ ही पांच अन्य लोग भी सवार थे। परिवार वालो का आरेाप है कि रास्ते में ई-रिक्शा के चालक की लापरवाही से ऑटो खड़ी कार से टकराकर पलट गया। घटना में मासूम प्रथम मॉ की गोद से छूटकर सड़क पर जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में सुरेखा और मोहन ठाकुर के अलावा एक अन्य महिला भी घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों का उपचार कराया। मर्ग कायम कर पुलिस जॉच के आधार पर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी में है। जुनेद / 1 दिसंबर