भोपाल(ईएमएस)। कमला नगर पुलिस ने नगर निगम के एक ड्राइवर सहित तीन लोगो के खिलाफ डीजल चोरी का मामला कायम किया है। आरोपी ड्राइवर सरकारी गाड़ी में डीजल भरवाने के बाद उसे चोरी कर स्कूल बसों व अन्य गाड़ी वालो को बेच रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी, भदभदा इलाके की बस्ती में कुछ वाहन संदिग्ध रूप से एक साथ जमा हुए हैं। एक वाहन में डीजल के केन रखे हुए हैं। इन केन के जरिए स्कूल बसों में डीजल भरा जा रहा है। खबर मिलने पर पहुंची पहुंची पुलिस को यहां पर एक मेटाडोर में 8 केन रखे मिले। एक केन में करीब 200 लीटर डीजल था। स्कूल बस में डीजल चोरी कर भरा जा रहा था। पुलिस ने मौके से धनंजय तिवारी, अक्षय शुक्ला और सलमान अली खान को हिरासत ले लिया गया। बाद में सामने आया की अक्षय शुक्ला निगम का ड्राइवर है, वह नगर निगम की गाड़ी में डीजल भरवाकर लाता था। बाद में धनंजय तिवारी नाम का युवक अक्षय शुक्ला से डीजल कलेक्ट करता और चोरी के डीजल को आगे बेच देता था। आरोपियों में सलमान स्कूल बस का ड्राइवर है, जो कि अपनी बस में चोरी का डीजल भरवा रहा था। आरोपी सात दिन तक डीजल चोरी कर उसे जमा करता और रविवार को चोरी का सारा डीजल बेच दिया जाता था। जुनेद / 1 दिसंबर