क्षेत्रीय
01-Dec-2025
...


आरोप पत्र पेश कर भाजपा पर अमरीकी कंपनियों की तरफदारी करने का लगाया आरोप भोपाल(ईएमएस)। भोपाल में यूनियन कार्बाइड गैस हादसे की 41वीं बरसी के उपलक्ष्य में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में, हादसे के पीड़ितों के चार संगठनों ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि वह चार दशक बाद भोपाल में जारी अन्याय और बदहाली के लिए मुख्य रूप से ज़िम्मेदार राजनैतिक पार्टी है। प्रेस वार्ता में “भाजपा के खिलाफ भोपाल गैस पीड़ितों का आरोप पत्र” पेश करते हुए संगठन के सदस्यो ने कहा कि भाजपा खुद को देशभक्त पार्टी कहती है, लेकिन हमेशा भारतीय नागरिकों के बजाय अमरीकी कम्पनियों के हितों की सेवा करने के लिए तैयार रही है। * राज्य और केंद्र की सरकारों में भाजपा ने गैस पीड़ितों के साथ धोखा किया है भोपाल गैस पीड़ित महिला स्टेशनरी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष और गैस जनित पुरानी बीमारियों से जूझ रही रशीदा बी ने कहा, “राज्य और केंद्र की सरकारों में भाजपा ने भोपाल गैस पीड़ितों के साथ ऐसा धोखा किया है, जैसा किसी और राजनैतिक पार्टी ने नहीं किया। भाजपा के एक जाने-माने सदस्य के बारे में कहा जाता है, कि उन्होंने यूनियन कार्बाइड के स्थानीय मैनेजमेंट को कारखाने के आसपास ज़हरीला पानी छोड़ने के आरोप से बचाया था। और एक दूसरे बड़े सदस्य ने भोपाल में डाव केमिकल को उसकी पर्यावरणीय ज़िम्मेदारियों से मुक्त करने के पक्ष में कानूनी राय दी थी, जो भारत सरकार की कानूनी राय के विपरीत था।” * केस कमजोर किया गया वहीं भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव ने आरोप लगाते हुए कहा की, “भाजपा के श्री आडवाणी ही थे, जिन्होंने साल 2002 में गृहमंत्री के तौर पर अभियोजक सीबीआई को वॉरेन एंडरसन और यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन के खिलाफ आपराधिक मामले में आपराधिक धारा कम करने का निर्देश दिया था। भोपाल जिला अदालत के उन न्यायाधीश को भोपाल पीड़ितों के खिलाफ इस नाइंसाफी को रोकने का श्रेय जाना चाहिए जिन्होंने सीबीआई की इस दरख्वास्त को खारिज कर दी।” * गैस पीड़ितों का इलाज और आर्थिक पुनर्वास सबसे खराब सत्तारूढ़ राजनैतिक दल द्वारा भोपाल गैस पीड़ितों की अनदेखी पर बोलते हुए, भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की रचना ढींगरा ने कहा, “भाजपा राज में भोपाल गैस पीड़ितों का इलाज और आर्थिक पुनर्वास सबसे खराब रहा है। साल 2008 में, केन्द्र में कांग्रेस राज में, भोपाल पीड़ितों के दीर्घकालीन पुनर्वास के लिए एक अधिकृत आयोग बनाने की हमारी मांग मान ली गई थी, लेकिन भाजपा के सीएम चौहान ने इसे रोक दिया। इस आयोग के न बनने की वजह से आज बहुसंख्यक पीड़ित और उनकी अगली पीढ़ी परेशान हाल हैं।” * कातिल कंपनी भाजपा राज में सबसे अच्छा समय बिता रही है भोपाल गैस पीड़ित महिला पुरुष संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नवाब खान ने कहा, “भगोड़े कातिल कार्बाइड को पनाह देने वाली अमरीकी कम्पनी डाव केमिकल, भाजपा राज में अपना सबसे अच्छा समय बिता रही है। कानूनी तौर पर मनाही होने के बावजूद, पब्लिक सेक्टर की कम्पनियाँ डाव केमिकल से यूनियन कार्बाइड के उत्पाद खुलेआम खरीद रही हैं, और डाव केमिकल ने भारत में अपना व्यापार पहले से कहीं ज़्यादा बढ़ा लिया है।” जुनेद / 1 दिसंबर