भोपाल(ईएमएस)। आर्यिका रत्न 105 श्री सृष्टि भूषण माताजी के सान्निध्य में सुखी सेवनिया में 72 जिनबिम्ब के महामास्त्कभिषेक का सानंद संपन्न हुआ एवं समिति का पुनर्गठन हुआ। संजय जैन मुंगावली अध्यक्ष दिगंबर जैन महासभा ने जानकारी देते हुए बताया की श्री त्रिमूर्ति जिनालय, अहिंसा स्थली, सूखी सेवनियां, भोपाल की संपूर्ण व्यवस्था सृष्टि मंगलम सेवा समिति के तत्वाधान में प्रारंभ हो चुकी है। संपूर्ण समिति का पुनर्गठन हुआ जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज जैन 1100 क्वार्टर, स्वागत अध्यक्ष संजय जैन मुंगावली , उपाध्यक्ष संदीप जैन बंसिया, सचिव मुकेश जैन डब्बू ,कोषाध्यक्ष सचिन जैन, मंत्री ऋषभ जैन कोतवाली , प्रचार मंत्री शैलेंद्र जैन माया सर्व सम्मति से मनोनीत हुए हैं। *सृष्टि मंगलम् निजाश्रय एवं संपूर्ण मंदिर का अधिपत्य के साथ व्यवस्था अब से सृष्टि मंगलम सेवा समिति ही करेगी। पूर्व समिति के अध्यक्ष नरेंद्र वर्धमान एवं सचिव मुकेश जैन डब्बू सहित संपूर्ण समिति ने कार्यभार नई समिति को सौंप दिया है। साथ ही उन्होने अपील की है, महामस्तकाभिषेक के अवसर पर समिति ने विनम्र अनुरोध किया है, की सभी परिवार क्षेत्र पर पधारें कर परमार्थ एवं मानव सेवा में तत्पर सृष्टि मंगलम् निजाश्रय का अवलोकन कर धर्म लाभ प्राप्त करें जुनेद / 1 दिसंबर