क्षेत्रीय
01-Dec-2025
...


- साथी डॉक्टर से पुलिसकर्मियो ने अड़ीबाजी, गाली-गलौच कर रकम वसूली - महिला डॉक्टरो से भी कहे अपशब्द, शिकायत करने पर टीआई ने भी की बदसलूकी - कार्यवाही न होने पर दी थाने का घेराव करने की चेतावनी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी पुलिस कई कार्यवाही को लेकर इन दिनो सवालो के घेरे में है। बीते दिनो छात्र उदित की पिटाई से मौत की घटना से पुलिस की वर्दी पर दाग लगा था। अब जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जुडा) ने पुलिसकर्मियो पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। जुडा ने रविवार को सोशल मीडिया पर प्रेसनोट और एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. यशवीर ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है की शराब के नशे में धुत चार पुलिसकर्मियों ने हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर और दो महिला डॉक्टरों को बीच सड़क पर रोककर पहले तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया और धमकाते हुए 5 हजार रुपए की वसूली की। इतना ही नहीं बाद में जब डॉक्टर एफआईआर कराने कोहेफिजा थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने शिकायत दर्ज करने से इंकार करते हुए डॉक्टरों से अभद्र व्यवहार किया। घटना को लेकर जुडा में आक्रोश फैल गया हैा, एसोसिएशन ने चेतावनी दी है, जल्द ही उचित कार्यवाही नहीं की गई तो थाने का घेराव किया जायेगा। जेडीए के वाइस प्रेसिडेंट ने जारी किये गये प्रेस नोट और वीडियो में कहा की 28 नवंबर की शाम हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर डॉ. मुजीब और उनके साथ दो महिला डॉक्टर कलियासोत डैम से लौट रहे थे। रास्तें में दो बाइकों पर सवार चार पुलिसकर्मी पवन, सुनील और दो अज्ञात जो वर्दी पहले हुए लेकिन नशे की हालत में वहां पहुंचे। इन पुलिसकर्मियों ने पहले आसपास के लोगों को हटाया और फिर जानबूझकर डॉक्टरों की कार को रोका। डॉक्टरों ने सहयोग करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने महिला डॉक्टरों से बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर तुम्हारे साथ रेप हो जाए तो क्या कर लोगी। डॉ. यशवीर ने आरोप लगाया है कि चारों पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरों के साथ बदसलूकी करने के साथ ही उनका फोन छीना और 5 हजार रुपए की उगाही की। जिसमें 2500 रुपए नकद और 2500 रुपए यूपीआई (यूपीआई आईडी: मधुकांत सोनी) पर ट्रांसफर कराए। इसका स्क्रीन शॉट भी उनके द्वारा शेयर किया गया है। * कोहेफिजा टीआई पर कार्यवाही न करने और दुर्व्यवहार के आरोप डॉ. यशवीर ने आगे कहा कि अगले दिन 29 नवंबर को पीड़ित डॉक्टर कोहेफिजा थाना पहुंचे। ताकि मामले की जीरो पर एफआईआर दर्ज कराई जा सके। लेकिन थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला ने प्रकरण दर्ज करने से इनकार करते हुए बार-बार कहा कि पैसे ले लो, मामला खत्म करो। इसके बाद भी जब डॉक्टरों ने मामला दर्ज करने की बात कही तब टीआई ने उन्हें कमरे में बुलाकर तेज आवाज में डांटते हुए मामला आगे न बढ़ाने की बात कही। आरोप है की तीसरे दिन जब डॉक्टर फिर थाने पहुंचे और पूछा कि कार्रवाई क्यों नहीं हुई तब टीआई ने गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की और एफआईआर लेने से फिर इनकार कर दिया। जेडीए ने चेतावनी देते हुए कहा की चारों पुलिसकर्मियों पर तत्काल मामला दर्ज की जाए साथ ही टीआई कोहेफिजा के खिलाफ भी कार्यवाही हो। और यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव करेंगे। डॉक्टर यशवीर ने कहा की मामले को लेकर जेडीए द्वारा सोमवार पुलिस कमिश्नर को भी अवगत कराकर कार्यवाही की मांग की जायेगी। जुनेद / 1 दिसंबर