कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम कटबीतला में एक ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्रामीण रोज की तरह अपनी फसल का हाल देखने खेत की ओर गया था। इसी दौरान झाड़ियों के पास मौजूद एक हाथी ने अचानक उस पर धावा बोल दिया। हमले में घायल ग्रामीण को परिजनों और ग्रामवासियों की मदद से तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड आसपास के जंगलों में बार-बार दिखाई दे रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हैं। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है और टीम को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।