कोरबा (ईएमएस) जानकारी के अनुसार पेंड्रा से बिलासपुर जा रही एक यात्री बस बंजारी घाट में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे प्रोटेक्शन वॉल से टकराते हुए पेड़ में टकरा गई। इस हादसे में बस सवार 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो यात्री गंभीर घायल बताये जा रहे हैं। बस दुर्घटना ग्रस्त होते ही बस में चीख पुकार मच गई, लोग आनन-फानन में बस से नीचे उतरे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी, जीपीएम पुलिस और मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ तुरंत मौके पर रवाना हुई और आनन-फानन में घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लंबे समय से जर्जर हो चुकी सड़क इस हादसे का मुख्य कारण बताई जा रही है। प्रशासन से कई बार मरम्मत की मांग उठ रही है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस घटना ने फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।