राष्ट्रीय
04-Dec-2025
...


अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर देश-विदेश के वन्यजीव प्रेमियों को दी बधाई नई दिल्ली,(ईएमएस)! अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश के वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षणकर्ताओं को बधाई दी और भारत में चीता संरक्षण में हो रही प्रगति पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले आरंभ हुआ प्रोजेक्ट चीता न केवल इस विलुप्तप्राय प्रजाति को सुरक्षित करने का प्रयास है, बल्कि उस संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जीवित करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है, जिसमें चीता स्वाभाविक रूप से पनप सके। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के अवसर पर, मैं सभी वन्यजीव प्रेमियों और संरक्षणकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। तीन साल पहले हमने प्रोजेक्ट चीता शुरू किया था ताकि इस शानदार प्रजाति की सुरक्षा हो सके और खोई हुई पर्यावरणीय विरासत को पुनर्जीवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज भारत गर्व के साथ यह कह सकता है कि देश में कई चीते हैं और उनमें से बड़ी संख्या भारतीय धरती पर ही जन्मी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क और गांधी सागर सेंचुरी में कई चीते स्वस्थ रूप से विकसित हो रहे हैं और इनके संरक्षण के साथ-साथ चीता टूरिज्म भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। प्रकृति प्रेमियों को भारत आने का दिया न्यौता पीएम मोदी ने विश्व भर के प्रकृति प्रेमियों को भारत आने और चीते की भव्यता को देखने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि चीता संरक्षण में मिली सफलता लोगों के सामूहिक प्रयास, विशेष रूप से ‘चीता मित्रों’ का परिणाम है, जिनके समर्पण ने इस परियोजना को मजबूती दी है। प्रधानमंत्री ने कहा, वन्यजीवों की रक्षा करना और प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीना भारत की सभ्यता का मूल स्वभाव है। आज हम इन संरक्षण प्रयासों में उसी भावना को प्रत्यक्ष रूप से देखते हैं। हिदायत/ईएमएस 04दिसंबर25