:: बीएलओ को नए निर्देशों का अनिवार्यतः पालन करने के निर्देश; 14 फरवरी 2026 को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन :: धार/इंदौर (ईएमएस)। संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने आज धार विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने पीथमपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 281 और 263 का निरीक्षण किया, साथ ही धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र में बगड़ी एवं मांडव के मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान संभागायुक्त ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से चर्चा कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा भी उनके साथ मौजूद थे। संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने एसआईआर के संबंध में दिए गए नवीन निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने का आदेश दिया। उन्होंने बीएलओ को आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन करने और पुनरीक्षण के दौरान तीन बार मतदाताओं के घर जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा। डॉ. खाड़े ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, जो व्यक्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है, वह भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6, हटवाने के लिए फॉर्म 7 और सुधार या संशोधन के लिए मतदाता को फॉर्म 8 भरना होगा। संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी SIR 2026 के संशोधित कार्यक्रम की समय-सीमा भी साझा की। इसके अनुसार, 11 दिसंबर 2025 तक एन्युमरेशन फार्म भरने का काम बीएलओ द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 16 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक दावा आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे, और 16 दिसंबर से 7 फरवरी 2026 तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। अंत में, 14 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडेय, संयुक्त कलेक्टर जगदीश मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राहुल गुप्ता, तहसीलदार, संबंधित अधिकारी एवं बीएलओ मौजूद रहे। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025