राज्य
04-Dec-2025
...


:: टंट्या मामा बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा; मंत्री डॉ. शाह ने उच्च शिक्षा हेतु प्रशिक्षण केंद्र और छात्रावास बनाने की घोषणा की :: इंदौर (ईएमएस)। क्रांति सूर्य जन नायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर के खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जनजातीय कार्य विभाग इंदौर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर और जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. विजय शाह विशेष रूप से शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री श्रीमती ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे जनजातीय समाज के नायकों - क्रांति सूर्य जन नायक टंट्या मामा से लेकर बिरसा मुण्डा, शंकर शाह, तिलक मांझी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम जनजातीय समाज की संस्कृति और परम्परा को सुरक्षित रखें तथा उनके पर्व-उत्सव और त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएँ। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, का उल्लेख किया और कहा कि संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के सपनों को पूरा किया जा रहा है। जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. विजय शाह ने कहा कि जनजातीय समाज का एक गौरवशाली इतिहास है, जिसे हर व्यक्ति को जरूर पढ़ना चाहिए। उन्होंने टंट्या मामा, बिरसा मुण्डा, शंकर शाह, रघुनाथ शाह जैसे जननायकों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की। मंत्री डॉ. शाह ने जनजातीय समाज के उत्थान के लिए कई बड़ी घोषणाएँ कीं। उन्होंने बताया कि जनजातीय समाज के विद्यार्थियों की प्रगति और उच्च शिक्षा के अध्ययन हेतु इंदौर जिले में प्रशिक्षण केंद्र और छात्रावास भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए बायपास रोड पर जमीन चिन्हित कर ली गई है। इन छात्रावासों में उन विद्यार्थियों को निवास मिलेगा, जो संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), नीट, आईआईटी जेईई, क्लैट जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं। प्रत्येक छात्रावास में 25 छात्र और 25 छात्राओं का चयन किया जाएगा, और राज्य शासन ऐसे चयनित छात्रों का सम्पूर्ण व्यय स्वयं वहन करेगा। ये छात्रावास अगले वर्ष से संचालित हो जाएंगे। इंदौर के अलावा, भोपाल, शहडोल, जबलपुर जैसे शहरों में भी इसी तरह के छात्रावास शुरू किए जाएंगे। मंत्री डॉ. शाह ने यह भी कहा कि उच्च अध्ययन (पीएचडी) के लिए विदेश जाने वाले जनजातीय छात्रों का व्यय भी राज्य शासन वहन करेगा। :: टंट्या मामा को श्रद्धांजलि :: कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार प्रदीप चौबे ने जनजातीय समाज के लोकप्रिय गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी और क्रांति सूर्य जन नायक टंट्या मामा के जीवन पर केन्द्रित डाक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम से पूर्व, मंत्री डॉ. विजय शाह ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ टंट्या मामा चौराहा (भंवरकुंआ) स्थित जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मनोज पटेल, सतना के विधायक विक्रम सिंह, गौरव रणदिवे, पंकज टेकाम, डॉ. निशांत खरे, जनजातीय कार्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर ब्रजेश कुमार पाण्डे सहित बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025