:: पन्ना, बैतूल, कटनी और धार में पीपीपी मॉडल पर होगी स्थापना :: भोपाल/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को मध्य प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर प्रारंभ होने वाले चार नए मेडिकल कॉलेजों के भूमि-पूजन कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया, जो इसी माह प्रस्तावित है। मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर जनसुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिन चार नए मेडिकल कॉलेजों का भूमि-पूजन प्रस्तावित है, उनकी स्थापना पन्ना, बैतूल, कटनी और धार जिलों में की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान कर दी है। शीघ्र ही तिथि निर्धारित कर इन चार नए मेडिकल कॉलेजों का भूमि-पूजन किया जाएगा। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025