राज्य
04-Dec-2025
...


* हर घर तक सौर ऊर्जा पहुंचाने पर दिया जा रहा जोर * पीएम सूर्यघर योजना को बढ़ावा देने के निर्देश * सभी पात्र परिवारों तक समय पर खाद्यान्न देने के निर्देश * चावल उत्सव की पहल शुरू करने किया निर्देशित * अवैध धान के विक्रय पर रोक लगाने गंभीरता से कार्यवाही करने के दिए निर्देश * आमजन तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने दीये निर्देशित कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के प्रभारी सचिव एवं राज्य शासन में ऊर्जा, जनसंपर्क, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और आमजन को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. यादव ने कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य जनता तक सुविधा पहुँचाना है, इसलिए सभी अधिकारी विशेष प्रयास करते हुए लक्षित समूहों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचाएं। उन्होंने योजनाओं की प्रगति, बाधाओं एवं समाधान पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना, निगम आयुक्त कोरबा आशुतोष पाण्डेय, डीएफओ कोरबा श्रीमती प्रेमलता यादव, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी सचिव डॉ. यादव ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन को यूटिलिटी-लेड एग्रीगेशन (यूएलए) मॉडल द्वारा व्यक्तिगत आवासीय क्षेत्र के घरों में सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की दिशा में गम्भीरता से कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में बड़े पैमाने पर योजना संचालित करने हेतु आमजनो को योजना से होने वाले लाभ एवं सब्सिडी की जानकारी देकर जागरूकता लाने का प्रयास किया जाए। साथ ही हितग्राहियों से अपने घरों में स्थापित सोलर प्लांट की देखरेख भी सुनिश्चित कराने की बात कही। जिससे बिजली का उत्पादन लगातार बनी रहे। कोरबा जिला कलेक्टर श्री वसंत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। पीएम जनमन योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के घरों पर भी पीएम सूर्यघर योजना से सोलर पैनल लगाए जा रहे है। वर्तमान में कुल 316 पीएम जनमन आवास में सोलर पैनल स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है। आगे भी अन्य जनमन आवासों में सोलर पैनल लगाया जाएगा। डीएमएफ अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में आवागमन व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु अनेक सड़को का निर्माण एवं मरम्मत कार्य स्वीकृत किया गया है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानदेय शिक्षकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। अनेक जर्जर व पुराने भवनों के स्थान पर नए स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। डॉ. यादव ने पीएम आवास ग्रामीण व शहरी के स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष आवासों को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत सरोवर, पीएम जनमन, एनआरएलएम के गतिविधियों की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने जिले को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में सतत कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रो में सुखा व गीला कचरों का निपटान बेहतर तरीके से हो। उन्होंने एनआरएलएम योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओं का कौशल उन्नयन करने व उन्हें गतिविधियों से जोड़कर उनका आजीविका सवंर्धन के निर्देश दिए। राजस्व विभाग अंतर्गत प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विवादित/अविवादित नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। डीएमएफ अंतर्गत विगत एवं चालू सत्र में स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यो को समय सीमा में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में डॉ. यादव ने नगर पालिक निगम अंतर्गत नगरीय निकायों के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। पीएम आवास शहरी, 2.0, मोर जमीन मोर आवास, अमृत मिशन, राजस्व वसूली, मिशन वरुण सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में कोरबा नगर निगम के राष्ट्रीय स्तर पर 8वें स्थान हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं आगे भी इसी उत्साह के साथ मेहनत करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त ने विभागीय योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निगम क्षेत्र में डीएमएफ से पेयजल परियोजना, मल्टीलेवल पार्किंग, आक्सीजोन, सड़क सहित अनेक निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निगम एरिया में मॉडल के रूप में एक ग्रीन वार्ड का भी विकास किया जा रहा है। जहां स्ट्रीट लाइट सहित अन्य उपकरण सोलर पैनल से संचालित होंगे। डॉ. यादव ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में सभी राशन कार्डधारी परिवारों तक एक निश्चित तिथि तक खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने हेतु चावल उत्सव की पहल प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस हेतु एक तिथि निर्धारित कर खाद्यान्न वितरण कराने की बात कही। ताकि सभी पात्र परिवारों तक समय पर अनाज पहुंच सकें। उन्होंने धान खरीदी की जानकारी लेते हुए पात्र किसानो से प्राथमिकता से धान क्रय करने की बात कही साथ ही अवैध धान के आवक, भंडारण, परिवहन व विक्रय पर रोक लगाने गंभीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। कृषि विभाग अंतर्गत पीएम धन धान्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। कृषि उत्पादकता एवं फसल विविधिकरण के लिए जिले में सरसों, मूंगफली, सूरजमुखी के रकबे को बढ़ाने, सिंचाई सुविधा में विस्तार एवं क्रोषि यंत्रीकरण में वृद्धि हेतु कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी सचिव ने वन विभाग के कार्यों, पीएम जनमन अंतर्गत पीवीटीजी क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के कार्यों और योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करने एवं आमजनो को शासन की योजनाओं से गंभीरता से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 04 दिसंबर / मित्तल