- कुल 38 पेटी कीमती 01 लाख 67 हजार भोपाल (ईएमएस) । पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर अवधेश गोस्वामी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं मादक पदार्थों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके पालन प्रत्येक थाना स्तर पर मादक पदार्थों पर कार्यवाही हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस उपायुक्त मयूर खण्डेलवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय मलकीत सिंह, एवं सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में आज दिनांक को मुखबिर सूचना पर थाना गाँधीनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 पेटी शराब 342 लीटर कीमती करीबन लाख 67 हजार रूपये की जप्त की गई। दिनांक 04/12/2025 की प्रभाद गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर रंग की सेंट्रो कार में अवैध रूप से शराब परिवहन की जा रही है जो ब्यावरा रोड से गाँधीनगर की ओर आ रही है कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभात गश्त में रवाना स्टाफ एवं राहगीर गवाहन को मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर हमराह लेकर मुबारकपुर ब्रिज के पास उक्त संदिग्ध कार दिखी जिसे हाथ देकर रूकने का इशारा करने पर तेजी से अपनी कार को गाँधीनगर की ओर लेकर भागने लगा जिसका थाना मोबाईल से पीछा किया तो एयरपोर्ट नगर निगम पार्क के सामने ब्रिज के ऊपर डिवाईडर में से टकराने पर चाकर कार छोडकर फरार हो गया कार क्रमांक MP09CA1437 को समक्ष गवाहन के चैक करने पर कार के अंदर से कुल 38 पेटी शराब जिसमें से 16 पेटी लाल मसाला एवं 22 पेटी सफेद प्लेन 342 लीटर कीमती 1 लाख 67 हजार 300 रू. की जप्त की गई। सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी विजेन्द्र मर्सकोले, उनि कन्हैया यादव, प्रआर 1408 मोहन श्रेष्ठ, आर 3127 सुनील वर्मा आर 4326 मोहित धाकड की सराहनीय भूमिका रही। जुनेद/04 दिसंबर2025