:: तहसील महू के ग्राम सांतेर के खसरा नंबरों से जुड़े प्रकरणों में पाई गई गंभीर अनियमितता; मुख्यालय देपालपुर किया नियत :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीर लापरवाही के आरोप में महू (डॉ. अम्बेडकर नगर) के तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई राजस्व संबंधी कार्यों में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर की गई है। कलेक्टर वर्मा ने जिन पटवारियों को निलंबित किया है, उनमें आशीष कटारे, अनिता चौहान और मेघा शर्मा शामिल हैं। यह निलंबन उनके कार्य क्षेत्र में राजस्व प्रकरणों के निपटान में अक्षम्य देरी और प्रशासनिक शिथिलता के परिणामस्वरूप हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पटवारियों ने तहसील महू के ग्राम सांतेर (रसलपुरा) स्थित खसरा नंबर 68/1 एवं 69/1 से जुड़े एक महत्वपूर्ण राजस्व प्रकरण में गंभीर अनियमितताएं बरती थीं। प्रशासन ने माना है कि ऐसी लापरवाही नागरिकों के हितों को सीधे प्रभावित करती है। निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और विभागीय नियमानुसार, निलंबन अवधि के दौरान तीनों पटवारियों का मुख्यालय देपालपुर नियत किया गया है। कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट किया कि शासकीय कार्यों में कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता सर्वोपरि है और किसी भी प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025