राज्य
04-Dec-2025


:: 15 से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा शिविरों का सिलसिला; महालेखाकार कार्यालय द्वारा होगा आयोजन :: इंदौर (ईएमएस)। शासकीय सेवकों के जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) से संबंधित लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर द्वारा इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का सिलसिला 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इन शिविरों के माध्यम से जीपीएफ के गुमशुदा कटौत्रे, निष्क्रिय जीपीएफ खाते, पार्ट वांट/फुल वांट एवं अप्रविष्ट मदों से संबंधित मामलों का निराकरण किया जाएगा। :: इंदौर सहित अन्य जिलों में तिथियाँ :: कलेक्टर शिवम वर्मा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी मोनिका कटारे के निर्देशानुसार, इंदौर जिला कोषालय में शिविर का आयोजन 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक कलेक्टर कार्यालय, प्रशासनिक संकुल परिसर, मोती तबेला के कक्ष क्रमांक 112, प्रथम तल में किया जाएगा। कार्य सुविधा की दृष्टि से इंदौर एवं उज्जैन संभाग के अन्य जिला कोषालयों में भी तिथियां निर्धारित की गई हैं : 15 दिसंबर: उज्जैन 16 दिसंबर : खण्डवा और आलीराजपुर 17 दिसंबर : बड़वानी और खरगोन 18 दिसंबर : धार और झाबुआ 19 दिसंबर : देवास और बुरहानपुर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि शिविर में प्रत्येक आहरण एवं संवितरण अधिकारी के प्रतिनिधि को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। :: आहरण संवितरण अधिकारियों से अपील :: समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों (DDOs) से अपील की गई है कि वे जीपीएफ के लंबित प्रकरणों का परीक्षण कर सभी संबंधित दस्तावेज (जैसे जीपीएफ कटौत्रा पत्रक, वेतन देयक, चालान की प्रति, कैशबुक, बिल रजिस्टर आदि की प्रमाणित प्रति) सहित शिविर में उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण करवाएँ। शिविर में जीपीएफ के अंतिम भुगतान प्रकरणों में बरती जाने वाली सावधानियां एवं जीपीएफ संबंधी अन्य जरूरी मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। शिविर से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिये जिला कोषालय इंदौर से संपर्क किया जा सकता है। प्रकाश/04 दिसम्बर 2025