गुणवत्ता पर समझौता नहीं,महापौर अलका बाघमार की ठेकेदार को कड़ी फटकार दुर्ग (ईएमएस)। नगर पालिक निगम।नगर पालिक निगम द्वारा शहर में चल रहेविकास एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लगातारनिरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज महापौर श्रीमती अलकाबाघमार ने लोक कर्म कर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर उपअभियंता हरिशंकरसाहू के साथ पुरानी गंज मंडी में चल रहे पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य का औचकनिरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर पहुँचकर पेवरब्लॉक्स की गुणवत्ता, बिछाने की प्रक्रिया, लेबर की उपलब्धता और समतलीकरण की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूपनहीं किया जा रहा था। पेवर ब्लॉक की फिटिंग, लेवलिंग, उपयोग में आ रहीसामग्री की गुणवत्ता एवं कार्य की गति सभी में गंभीर अनियमितताएँ नजरआईं। कहीं पेवर ब्लॉक ठीक से दबाए नहीं गए थे, तो कहीं रेत और बेस लेयरकी मोटाई मानक से कम पाई गई।इन खामियों को देखकर महापौर ने अधिकारियों और मौके पर उपस्थित ठेकेदार कोकड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में घटिया और लापरवाहनिर्माण कार्य ओर निर्माण कार्य मे जरा भी तराई नही और कार्य मे गुणवत्ता नही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। महापौर ने मौके पर ही निर्देश दिया कि जहाँ-जहाँ मानक अनुसार कार्य नहीं हुआ है, वहाँ पूरा पेवर ब्लाक उखाड़कर दोबारा सही गुणवत्ता के साथ लगाया जाए। ईएमएस / 04/12/2025