राज्य
04-Dec-2025


दुर्ग (ईएमएस)। भिलाई नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने आज जोन-4खुर्सीपार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम की आयमें वृद्धि करने के उपायों, मूलभूत नागरिक सुविधाओं की स्थिति औरप्रस्तावित विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। आयुक्त ने पावर हाउस बस स्टैंड के पास स्थित खाली पड़े निर्मित भवन काअवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को इस भवन को किसी प्राइवेट एजेंसी कोकिराए पर देने और किराया निर्धारित करने का निर्देश दिया, जिससे नगर निगमकी आय में वृद्धि हो सके। शहीद वीर नारायण सिंह नगर में एक भवन में संचालित प्राइवेट स्कूल का भीआयुक्त ने निरीक्षण किया।आयुक्त ने वार्ड के मोहल्लों का भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति और साफ-सफाईव्यवस्था का गहन जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद किया औरउनसे एसआईआर फार्म भरने से संबंधित चर्चा भी की।खुर्सीपार गेट पर प्रस्तावित रोड निर्माण स्थल का अवलोकन किया गया।आयुक्त ने उपस्थित इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश देते हुए तत्कालप्रस्ताव तैयार कराने के लिए निर्देशित किए हैं।इस औचक निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त के साथ जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, उप अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्णनायडू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, परगनिया सहित अन्य कर्मचारीगणउपस्थित रहे। ईएमएस / 04/12/2025