-25 हजार रुपए से ज्यादा बकाया होने पर काट दिया जाता है कनेक्शन पटना,(ईएमएस)। बिहार में जहां हर घर में स्मार्ट मीटर लगाकर प्रीपेड बिलिंग सिस्टम लागू किया जा चुका है, वहीं लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के निजी आवास का बिजली कनेक्शन अब भी पोस्टपेड है। हैरत की बात यह है कि पिछले तीन सालों से बिजली बिल जमा न होने के बावजूद उनका कनेक्शन काटा नहीं गया है। बेउर स्थित उनके निजी घर पर 3 लाख 56 हजार रुपए से ज्यादा का बकाया हो चुका है। तेजप्रताप नगर में स्थित उनके घर के कंज्यूमर अकाउंट नंबर 101232456 पर आखिरी बार जुलाई 2022 में बिल जमा किया गया था। उस समय उन्होंने 1,04,799 रुपए का भुगतान किया था। इसके बाद नवंबर 2025 तक एक भी बिल जमा नहीं हुआ। नवंबर 2025 का बिल जोड़ने के बाद बकाया 3,56,135 तक पहुंच गया है। नियमों के मुताबिक 25 हजार रुपए से ज्यादा बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है, लेकिन तेज प्रताप यादव के मामले में यह कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। सरकार ने पूरे राज्य में स्मार्ट मीटर अभियान शुरू कर यह तय किया है कि किसी भी उपभोक्ता पर बिल का भारी बकाया न हो। रिचार्ज खत्म होते ही बिजली कट जाती है, लेकिन तेज प्रताप यादव के निजी कनेक्शन में यह व्यवस्था लागू नहीं की गई है। हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि विभाग किसी जनप्रतिनिधि को कोई विशेष छूट नहीं देता और उनके लिए सिर्फ “कंज्यूमर आईडी” ही मायने रखती है। सिराज/ईएमएस 06दिसंबर25