राज्य
06-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) शास्त्र रक्षा धर्मरक्षा के तहत ज्योतिष वास्तु एवं कर्मकांड जैसे विभिन्न विषयों पर शास्त्रोक्त विचार मंथन एवं शोध पत्रों का वाचन कर जनमानस की भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से शासकीय संस्कृत महाविद्यालय रामबाग इंदौर एवं तत्व वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आज 7 दिसंबर को रामबाग स्थित शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में ज्योतिष वास्तु कर्मकांड पर आधारित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्या डॉ. बिमला गोयल, कार्यक्रम संयोजक पंडित योगेंद्र महंत ने जानकारी देते बताया कि संगोष्ठी में जनमानस में फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं शास्त्र परंपराओं की रक्षा करते हुए शास्त्र रक्षा धर्मरक्षा के तहत शास्त्रों में वर्णित पद्धतियों को आम जनमानस तक सहज व सरल रूप में प्रस्तुत करते हुए उनका समाधान प्रस्तुत किया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 06 दिसंबर 2025