नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2025 के सुपर लीग चरण के मुकाबलों को इंदौर से पुणे स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक बातचीत में इसकी आधिकारिक पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ‘लॉजिस्टिक कारणों’ की वजह से इस बदलाव की आवश्यकता पड़ी और अब नॉकआउट चरण के सभी मैच, जिसमें फाइनल भी शामिल है, पुणे में आयोजित किए जाएंगे। इस राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप का ग्रुप चरण फिलहाल हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद और कोलकाता में जारी है। सुपर लीग और फाइनल मैचों की मेजबानी मूल रूप से इंदौर को दी गई थी, लेकिन आयोजन से जुड़े व्यवस्थाओं में कठिनाई के चलते यह फैसला बदलना पड़ा। सुपर लीग मैच 12 दिसंबर से शुरू होंगे, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि उस अवधि में बड़ी संख्या में होटल कमरे उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। आठ टीमों, सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्ट क्रू को एक साथ ठहराने के लिए भारी संख्या में कमरों की जरूरत थी। हालांकि इंदौर में दिसंबर के महीने में कई शादी समारोहों और 13 से 16 दिसंबर तक डॉक्टरों के बड़े सम्मेलन के कारण पांच सितारा होटलों में पर्याप्त कमरे उपलब्ध नहीं थे। इसी कारण वैकल्पिक स्थल के रूप में पुणे को चुना गया। सुपर लीग में कुल आठ टीमें शामिल होंगी, जो दो समूहों में बांटी जाएंगी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। पुणे में कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 सुपर लीग मैच और एक फाइनल शामिल है। मुकाबले दो अलग-अलग स्थलों गहुंजे स्टेडियम और पुराने एमसीए मैदान पर आयोजित किए जाएंगे। यह बदलाव सुचारू आयोजन और टीमों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डेविड/ईएमएस 06 दिसंबर 2025