खेल
06-Dec-2025


जस्टिन ग्रीव्स की डबल सेंचुरी से पहला टेस्ट ड्रॉ नई दिल्ली (ईएमएस)। न्यूजीलैंड को शायद अंदाजा भी नहीं था कि अपने घरेलू मैदान पर खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच उनके हाथ से इस तरह निकल जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 531 रन का विराट लक्ष्य रखा था, लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाजों ने अद्भुत जुझारूपन दिखाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया। वेस्टइंडीज ने मुकाबले के पांचवें दिन दूसरी पारी में 6 विकेट पर 457 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड की जीत के इरादों पर पानी फेर दिया। इस ऐतिहासिक बचाव में सबसे बड़ी भूमिका रही जस्टिन ग्रीव्स की, जिन्होंने एक छोर पर मजबूती से टिके रहते हुए शानदार डबल सेंचुरी जड़ी। यह उनके टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी है, जिसे उन्होंने अपने 12वें मैच में हासिल किया। उन्होंने संयम और धैर्य दिखाते हुए न्यूजीलैंड की हर रणनीति को नाकाम किया। ग्रीव्स का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रन था, जिसे उन्होंने पीछे छोड़ दिया। उनके अलावा कप्तान शाई होप ने शतक जमाया, जबकि तेज गेंदबाज केमार रोच ने नाबाद 58 रन की अहम पारी खेलकर टीम को बचाव तक पहुंचाया। मैच की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 231 रन पर सिमट गई, लेकिन जवाब में वेस्टइंडीज केवल 167 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने जोरदार वापसी की और रचिन रविंद्र के 176 तथा कप्तान टॉम लैथम के 145 रन की बदौलत 8 विकेट पर 466 रन बनाकर पारी घोषित की। इस प्रकार वेस्टइंडीज को 531 रन का विशाल लक्ष्य मिला। इतिहास में यह उन दुर्लभ मुकाबलों में शामिल हो गया, जहां एक टीम ने दोनों पारियों में कुल 697 रन बनाने के बावजूद मैच जीत नहीं पाई। वेस्टइंडीज ने कुल 624 रन बनाकर शानदार जुझारूपन दिखाया और सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म किया। अब दोनों टीमें अगले मुकाबले में बढ़त लेने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी। डेविड/ईएमएस 06 दिसंबर 2025