खेल
06-Dec-2025


टीममेट्स संग मनाया खास पल हैदराबाद (ईएमएस)। टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में अपने करीबी दोस्त और साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज के रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट खाने का आनंद लेने पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से बाहर होने के कारण सिराज इन दिनों हैदराबाद में समय बिता रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने शमी और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों को अपने रेस्टोरेंट ‘जोहरफा’ में खास दावत पर आमंत्रित किया। शमी ने सोशल मीडिया पर इन खुशनुमा पलों की तस्वीरें साझा करते हुए सिराज की मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ की। शमी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि सिराज द्वारा उन्हें और बाकी साथियों को रेस्टोरेंट में बुलाना दोस्ती को मजबूत करने का एक बेहतरीन तरीका था। उन्होंने लिखा, “मोहम्मद सिराज का मुझे और दूसरे टीममेट्स को अपने रेस्टोरेंट में बुलाना हमारी दोस्ती को और मजबूत करने का शानदार तरीका है। हमने साथ में अच्छा खाना खाया, खूब मजे किए और मैदान के अंदर और बाहर के अनुभव शेयर किए। शानदार मेहमाननवाजी के लिए सिराज का दिल से धन्यवाद।” शमी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कई खिलाड़ी नजर आए। उनके साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आकाशदीप मौजूद थे, जबकि बंगाल के घरेलू क्रिकेट बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भी इस खास शाम का हिस्सा बने। सभी खिलाड़ियों ने मिलकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और एक साथ समय बिताया। हैदराबाद के मध्य में स्थित ‘जोहरफा’ इस साल की शुरुआत में ही शुरू हुआ था और अब शहर के चर्चित रेस्टोरेंट्स में शामिल हो गया है। यहां मुगलई, पर्शियन, चाइनीज और अरेबियन व्यंजनों का बेहतरीन मिश्रण उपलब्ध है। अनुभवी शेफ की टीम अलग-अलग फ्लेवर और पारंपरिक शैली में तैयार किए गए खास पकवानों के लिए मशहूर है। सिराज का कहना है कि रेस्टारेंट की खासियत घर जैसा असली और ताज़ा स्वाद है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। सिराज का उद्देश्य है कि भारत के साथ-साथ दुनिया भर के खाने के शौकीन यहां आकर एक अनोखा फूड अनुभव प्राप्त करें। शमी की पोस्ट के बाद यह रेस्टोरेंट एक बार फिर चर्चा में आ गया है और फैंस भी इसे ट्राई करने की इच्छा जता रहे हैं। डेविड/ईएमएस 06 दिसंबर 2025