खेल
06-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने वनडे और टी20 टीम से बाहर होने को लेकर खुलकर बात की है। पराग ने स्वीकार किया कि टीम से बाहर होना उनके लिए बड़ा झटका था, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार अपने खेल को बेहतर करने में लगे रहे। हाल ही में कंधे की चोट से पूरी तरह फिट होने के बाद पराग का विश्वास है कि यदि उन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार मौके मिले, तो वह दोबारा टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल होंगे। रियान पराग ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में चुना गया था। वनडे डेब्यू में पराग ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए थे, लेकिन बल्लेबाजी में वह केवल 15 रन ही बना पाए, जिसके चलते उन पर सवाल उठे। हालांकि, पराग का मानना है कि फॉर्म के कारण नहीं बल्कि चोट की वजह से वह टीम से बाहर हुए। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने भारत के लिए ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। आप इसे मेरा विश्वास कह सकते हैं या ओवरकॉन्फिडेंस, लेकिन सच यही है कि मेरी कंधे की चोट ने मुझे पीछे धकेला। अगर मैं चोटिल नहीं होता तो मुझे यकीन है कि मैं दोनों व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में खेल सकता था। जब भी मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा, आप मुझे दोबारा भारत की जर्सी में देखेंगे।” पराग ने बताया कि करियर के मुश्किल दौर में वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहे। उन्होंने कहा कि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कई साल ऐसे रहे जब वह रन नहीं बना पाए और खुद से संघर्ष करते रहे। उन्होंने बताया, “मेरे दो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन शानदार रहे, जहां सात मैचों में मेरा औसत 45-50 के आसपास था, लेकिन आईपीएल में 14 मैचों में मैं 70 रन भी नहीं बना सका। तब मैं इतना टूट चुका था कि कई बार बाथरूम में जाकर रोया।” उन्होंने साझा किया कि ऐसे पल भी आए जब उन्हें लगा कि प्रैक्टिस बंद कर दें या कहीं छुट्टी पर चले जाएं, लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और मेहनत जारी रखी। “संघर्ष हर खिलाड़ी के जीवन में आता है, लेकिन मैं सीख रहा हूं कि कैसे मजबूत होकर लौटना है,” पराग ने कहा। अब पूरी फिटनेस वापस आने के बाद रियान का फोकस घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दोबारा भारतीय टीम में जगह बनाना है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि उनके भीतर अभी भी टीम इंडिया के लिए खेलने की वही भूख है। डेविड/ईएमएस 06 दिसंबर 2025